Motivational Shayari in Hindi Images

ख्वाहिश  भले छोटी सी हो लेकिन,उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है मगर शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा।

motivational shayari in hindi
motivational shayari in hindi

सफलता किस्मत और मेहनत का संगम है।

जब आप कुछ गंवा बैठते हैं, तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं।

श्रम के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती है।

अगर सूर्य की तरह चमकना है तो पहले सूर्य की तरह जलो।

अंत में सब अच्छा होगा, अगर कुछ अच्छा नहीं है तो ये अंत नहीं है।

जहाँ भी रहो वहाँ लोगों की आवशयकता बनकर रहो, उन पर बोझ बनकर नहीं।

मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था।

यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले पर हमारी ख्वाहिशों से बेहतर  होते है।

motivational shayari in hindi with photos

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, हार तब होती है, जब आप उठने  से इनकार करते हैं।

शब्द चाहे कितने ही हो हमारे पास, पर किसी के दिल को खुश न कर सके तो सब व्यर्थ है।

किसी की चंद ☝️ गलती पर न कीजिये कोई ???? फैसला, बेशक कमियां होगी, पर खूबियां ✨ भी तो होगी।

दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो।

मेहनत  इतनी खामोशी  से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे।

ईमानदारी किसी कायदे कानून की मोहताज़ नहीं होती।

गुरूर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता, जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता।

कूछ नही मिलता दुनिया ???? मे मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे ???? धूप मे आने के बाद मिला।

जिस घर मे माँ बाप Haste है, उसी घर  मे भगवान बसते हैं।

कायर आदमी अपनी मौत से पहले न जाने कितनी बार मरता है।

अविश्वास भय का कारण है।

इंसान की सोच Branded होनी चाहिए, उसके कपडे नहीं ।

motivational shayari and status with image

Motivational Quotes In Hindi

Best Motivational Quotes Hindi For Life With Images

Motivational Quotes In Hindi 140
Motivational Quotes In Hindi 140

किंग की तरह
जीने के लिए
गुलाम की तरह
मेहनत करनी पड़ती है

Truth Of Life Quotes In Hindi Font
Truth Of Life Quotes In Hindi Font

समय के पास
इतना समय नहीं की
आपको दुबारा समय दे सके

Hindi Quotes About Life And Love
Hindi Quotes About Life And Love

समय के साथ अपने
आप में बदलाव लाने की
कोशिश करिये नहीं तो
जिस दिन आपको
समय जबर्दस्ती बदलाव
करवायेगा तब
तकलीफे बहुत होगी

Motivational Quotes In Hindi For Success

परिंदो को
नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की
वो खुद ही तय करते है
मंजिल आसमानो की
रखते है जो हौसला
आसमानो को छूने का
उनको नहीं होती
परवाह गिर जाने की

Motivational Quotes In Hindi For Students
Motivational Quotes In Hindi For Students

एक ऐसा लक्ष्य जरूर
होना चाहिए जो रोज सुबह
आपको बिस्तर से उठने पर
मजबूर कर दे

Motivational Quotes In Hindi For Life Pic

100 Motivational Quotes In Hindi
100 Motivational Quotes In Hindi

जो बिखरता है
वो एक दिन जरूर
निखरता है

Truth Of Life Quotes In Hindi
Truth Of Life Quotes In Hindi

बहुत पापड़ बेलने पड़ते है
दोस्तों
जिंदगी कोई मैगी नहीं
जो दो मिनट में बन जाये

Personality Quotes In Hindi
Personality Quotes In Hindi

आनंद एक आभास है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है
दुःख एक अनुभव है
जो आज हर एक के पास है
फिर भी जिंदगी में
वही कामयाब है जिस को
खुद पर विशवास है

Motivational Quotes In Hindi For Success
Motivational Quotes In Hindi For Success

वो रहिये जो आप है
और वो कहिये
जो आप महसूस करते है
क्योंकि जो लोग बुरा मानते है
मायने नहीं रखते
जो लोग मायने रखते है
वो बुरा नहीं मानते

Motivational Thoughts In Hindi With Pictures
Motivational Thoughts In Hindi With Pictures

कोई आपको बुरा कहे
तो कहने दो क्योंकि
आदमी अच्छा था
यह सुनने के लिए
मरना पड़ता है

Motivational Status In Hindi For Whatsapp

Thoughts In Hindi With Meaning
Thoughts In Hindi With Meaning

जिनमे अकेले
चलने के हौसले होते है
एक दिन उनके पीछे ही
काफिले होते है

Golden Thoughts Of Life In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi

जितने वाले कभी
बहाने नहीं बनाते और
बहाने बनाने वाले
कभी जीतते नहीं है

Motivational Status In Hindi Images Download
Motivational Status In Hindi Images Download

उड़ा देती है नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की
रात में जागने वाला
हर शख्स
आशिक नहीं होता

Motivational Status In Hindi Image
Motivational Status In Hindi Image

पढ़ो लिखो लड़ो
हंसो रोओ
कुछ भी करो लेकिन जो
सपना देखा है
हर हाल में उसे पूरा करो

Motivational Status In Hindi Pic
Motivational Status In Hindi Pic

बार बार आंसू
साफ़ करने की बजाय
अपनी जिंदगी से
उसको ही साफ़ कर दो
जिसकी वजह से
आपकी आँखों में आंसू आते है

Inspirational Quotes Hindi Images

Best Motivational Status In Hindi Image
Best Motivational Status In Hindi Image

परमात्मा कभी
भाग्य नहीं लिखते
जीवन के हर कदम पर
हमारी सोच हमारे विचार
हमारे कर्म ही
हमारा भाग्य लिखते है

Sad Motivational Status In Hindi Image
Sad Motivational Status In Hindi Image

कभी कभी हम
गलत नहीं होते
लेकिन हमारे पास वो
समय और शब्द ही नहीं होते
जो हमे सही
साबित कर सके

Motivational Status In Hindi 2 Line Images
Motivational Status In Hindi 2 Line Images

जिसने कहा कल
दिन गया टल
जिसने कहा परसो
बीत गए बरसो
जिसने कहा आज
उसने किया राज

Best Motivational Status In Hindi Pics
Best Motivational Status In Hindi Pics

मिले तो बेस्ट नहीं तो नेक्स्ट
लाइफ में ये फॉर्मूला रखोगे तो
कभी भी सेड फिलिंग्स वाले
स्टेटस नहीं रखने पड़ेंगे

Motivational In Hindi Images
Motivational In Hindi Images

हम इस तरह हारेंगे की
तुम जित कर
पछताओगे

Hindi Motivational Quotes Images

Motivational Shayari In Hindi
Motivational Shayari In Hindi

सिर्फ अपनी मंजिल के लिए
मेहनत करो
ये लोग जब तुम्हे खोयेंगे
यकीन मानो बहुत रोयेंगे

Motivational Shayari In Hindi 140 Words
Motivational Shayari In Hindi 140 Words

अमीर इतने बनो की आप
कितनी भी कीमती
चीज को जब चाहो
तब खरीद सको और
कीमती इतने बनो के
इस दुनिया का कोई
अमीर से अमीर आदमी भी
आपको खरीद ना सके

2 Line Motivational Shayari In Hindi Font
2 Line Motivational Shayari In Hindi Font

अगर नजरिया
खूबसूरत हो तो
हर चीज खूबसूरत
नजर आती है

Motivational Shayari For Students
Motivational Shayari For Students

सफलता सिर्फ मेहनत की
दीवानी होती है
वो किसी की शकल देखकर
कदम नहीं चूमती

Motivational Shayari Inspirational Shayari
Motivational Shayari Inspirational Shayari

समय न लगाओ
तय करने में की
आपको क्या करना है वरना
समय तय कर लेगा की
आपका क्या करना है

Best Motivational Quotes For Students In Hindi

Two Line Motivational Quotes In Hindi
Two Line Motivational Quotes In Hindi

परिवार के साथ
हमेशा बने रहे
क्योंकि यही वो एकमात्र जगह है
जहा हमे हमारी
सारी कमियों के साथ
स्वीकार किया जाता है

2 Line Inspirational Shayari In English
2 Line Inspirational Shayari In English

हर तकलीफ से इंसान का
दिल दुखता बहुत है
पर हर तकलीफ से इंसान
सीखता भी बहुत है

2 Line Inspirational Shayari In English
2 Line Inspirational Shayari In English

जिस मेहनत से तू आज
भाग रहा है वही कल तुजे
सफलता दिलाएगी
जोक दे खुद को
इस आग में यही आग तुजे
हिरा बनाएगी

2 Line Shayari In Hindi
2 Line Shayari In Hindi

रिश्ता कोई भी हो उसमे
एक दूसरे का सम्मान और
भरोसा बेहद जरुरी है

Motivational Shayari In Hindi 140 Words
Motivational Shayari In Hindi 140 Words

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे
तो समज लेना
जीना आ गया

Best Motivational Quotes For Success In Life In Hindi
4 Line Motivational Shayari In Hindi Font
4 Line Motivational Shayari In Hindi Font

कुछ दर्द
होना ही चाहिए
जिंदगी में जनाब
ज़िंदा होने का
एहसास बना रहता है

Motivational 2 Line Shayari For Career
Motivational 2 Line Shayari For Career

तूफ़ान में ताश के
महल नहीं बनते
रोने से बिगड़े मुकदर नहीं बनते
सारी दुनिया को जितने
का दम रख ऐ बन्दे क्यूंकि
एक हार से लोग फ़क़ीर
और एक जित से
सिकंदर नहीं बनते

Motivational Shayari In Hindi
Motivational Shayari In Hindi

कोई भी कारण हो कोई भी बात हो
चिढ़ो मत गुस्सा मत करो जोर से मत
बोलो मन शांत रखो विचार करो फिर
निर्णय लो आवाज से आवाज नहीं मिटती
बल्कि चुप्पी से मिटती है तकलीफ सिर्फ
आपको होगी दुःख भी आपको ही होगा
मन शांत रखोगे तो
सुख भी आपको ही मिलेगा

Motivational Quotes In Hindi With Pictures
Motivational Quotes In Hindi With Pictures

परिस्थिति बदलना
जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थीती
बदल लीजिये सब कुछ
अपने आप ही बदल जाएगा

Motivational Quotes In Hindi For Success
Motivational Quotes In Hindi For Success

इतना मत बोलिये की लोग
आपके चुप होने का
इन्तजार करे बल्कि
इतना बोलकर चुप हो जाइये
की लोग आपको दुबारा
सुनने का इन्तजार करे

Best Motivational Quotes Wallpaper Download
Inspiring Morning Quotes In Hindi
Inspiring Morning Quotes In Hindi

जीने का बस यही अंदाज़ रखो
जो तुम्हे ना समजे उसे
नजर अंदाज रखो

Motivational Good Morning Quotes In Hindi
Motivational Good Morning Quotes In Hindi

सत्य की नाव
डगमगाती जरूर है
मगर डूबती नहीं

Good Morning Motivational Quotes In Hindi With Images
Good Morning Motivational Quotes In Hindi With Images

कोई भी परेशानी
वास्तव में उतनी बड़ी नहीं होती
जितनी
हम उसे बार बार
सोचकर बना देते है

Good Morning Motivational Quotes In Hindi For Whatsapp
Good Morning Motivational Quotes In Hindi For Whatsapp

लाइफ में
वह मुकाम हासिल करो
जहां लोग तुम्हे
ब्लॉक नहीं सर्च करे

Best Motivational Quotes In Hindi With Images Download
Best Motivational Quotes In Hindi With Images Download

नशा करना ही है
तो मेहनत का करो
बीमारी भी
सक्सेस वाली होगी

Follow Me On Instagram

Sad Shayari
True Line and Shayari

categories