dosti shayari photo hindi-dosti images
dosti shayari photo hindi
dosti shayari photo hindi
तेरे साथ ज़िंदगी का हर लम्हा जन्नत है
कभी न टूटे हमारी दोस्ती रब से यही मन्नत है
ऐ खुदा मेरे दोस्त की ज़िंदगी में खुशियों के रंग भर दे
है गम उसकी ज़िंदगी में जो वो मेरे नाम कर दे
facebook और Whatsapp पर दोस्ती तो एक trend है
पर असल में जो मुस्कुराकर गले लगा ले वही सच्चा friend है
मिलते तो नहीं तुम फिर याद क्यों आते हो
ऐ मेरे दोस्त बिछड़कर मुझे इतना क्यों सताते हो
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं
dosti shayari photo hindi and status
shayari with photos
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ