Image For Bewafa Sad Thoughts In Hindi | Best 2 Lines Bewafa Poetry In Hindi With Images

वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था खुदा जाने वो क्या लिख रहा था मोहब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद इसलिए हर शख्स को शायद बेवफा लिख रहा था
सब कुछ मिला बस खुदाई के सिवा ज़िंदगी बहुत पसंद आई रुसवाई के सिवा मेरी चाहत का एहसास भी न होगा उसकी हर अदा पसंद आई बेवफ़ाई के सिवा
बिन उस की ज़िंदगी दर्द-ए-तन्हाई है मेरी आँखों में क्यू मौत सिमट आई है कहते हैं लोग इश्क़ को इबादत यारो इबादत में फिर क्यू इतनी रुसवाई है
क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जायेगी दिल मे प्यार भर के मुँह मोड़ जाएगी ऐ बेवफा तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना कभी चैन की सांस ना ले पाएगी
Best Two Line Bewafa Shayari In Hindi With Images

कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया
जानते थे तोङ दोगे तुम फिर भी दिल तुम्हेँ देना अच्छा लगा
जानते थे तोङ दोगे तुम फिर भी दिल तुम्हेँ देना अच्छा लगा
Bewafa Status With Images In Hindi

मैं उसका सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ दोस्तों वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
मत रख हमसे वफा की उम्मीद हमने हर दम बेवफाई पायी है मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान हमने हर चोट दिल पे खायी है
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी
बुरे वक्त में ही सबके असली रंग दिखते हैं दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है
true line and shayari