New Jokes Images in Hindi

New Jokes Images in Hindi
बेटा बीयर पीकर घर लौटा था
पापा की डांट से बचने के लिए
लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
पापा : बेटा तु फिर से पीकर आया है??
बेटा : नहीं पापा नही मै नही पिया हु
पापा : तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?

धवल ने कमल को फोन किया
धवल : और भाई कैसी चल रही है जिंदगी?
कमल : एकदम मस्त घरवाली मारने दौड़ती है
तो बाहर भाग जाता हूँ
फिर पुलिस मारने दौड़ती है
तो घर में आ जाता हूँ

पत्नी – हमारे गांव में पहला रेडियो
मेरे पापा लाए थे
पति – अपनी मां के बारे में
ऐसा नहीं बोलते पगली
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई

एक प्लेन तूफान में फंस गया
पायलट (यात्रियों से) बोला– किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां मुझे आती है
पायलट – ठीक है बाबा आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है
बाबा बेहोश

पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं
बेटी – जी पापा
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा–
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा
कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया–
बेटा इतना बड़ा तो
तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली–
मैं जा रही हूं अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
बस उसी दिन से पति दारू पीने लगा
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा
कुछ भी हो जाए
स्वर्ग नहीं जाना है मतलब नहीं जाना है
New Jokes Images in Hindi

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी
पहले पति ने सिक्का डाला
फिर पत्नी जैसे ही सिक्का डालने गई
तो पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई
पति की आंखों में आंसू आ गए
ऊपर देखते हुए बोला–
हे भगवान इतनी जल्दी सुन ली

लड़का लड़की bus stand पर खड़े थे
लड़का :- तुम्हारी ड्रेस बहुत सुंदर है
लड़की :- Thanks
लड़का :- तुम्हारी लिपस्टिक का कलर भी बढिया है
लडक़ी :- Thanks
लड़का :- तुम्हारी आँखें भी खुबसूरत है
लड़की :- Thanks भाई
लड़का :- पर लग फिर भी चुड़ैल ही रही हो

सिर्फ फोन को ही पता है
कि उसके मालिक का कैरेक्टर कैसा है

एक आदमी अपनी बिमार दादी को
मोहल्ले के डाक्टर के पास लेकर गया
डॉक्टर :- दादी मुँह खोलो
दादी :- तुम्हारी बीवी रोज शाम को
कंपाउंडर के साथ घूमती है
बस इससे ज्यादा मेरा मुँह न खुलवा

न मैं चुनाव लड़ रहीं हूँ न मेरा पती
हम दोनों आपस में लड़कर ही खुश हैं
एक भारतीय नारी

पहला दोस्त दूसरे से : आज के बाद में कभी भी
अपने घरवालों के साथ फिल्म नहीं देखूँगा
दूसरा दोस्त : क्यो??
पहला दोस्त : यार क्योकि जब भी फिल्म में कोई रोमांटिक scene आता है मेरे घरवाले मेरी तरफ
ऐसे देखते हैं जैसे फिल्म का director मैं ही हूँ

प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में
इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
प्रेमिका – हां जरूर क्यों नहीं
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है
तो पानी क्यों नहीं
New Jokes Images in Hindi

होरर फिल्म में जब लड़की को
अजीब अजीब आवाजें सुनाई देती है
तो वो ऐसे बोलती है कौन है वहां?
जैसे कि भूत उनको बोलेगा
अरे मैं हूँ मैगी बना रहा हूँ खाएगी क्या

साइकिल वाले ने
एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला-
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी (गुस्से में) – एक तो तूने मुझे टक्कर मारी
और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो
साइकिल वाला – देखिए भाई साहब
आज मेरी छुट्टी है
तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ

इस मिलावट के जमाने में भी
सिर्फ बिजली विभाग ही है जो शुद्ध माल बेचता है
विश्वास न हो तो कभी हाथ लगाकर देख लो

कल क्या होगा किसी को नहीं पता
इसलिए अपनी चैट और मैसेज
डिलीट करके सोएं
कहीं बाद में लोग ये न बोलें
ऐसे लगते तो नहीं थे

एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर
भगवान उसे अमृत देते हैं
लेकिन वो मना कर देता हैं
भगवान क्यों वत्स अमृत क्यों नहीं पी रहे?
आदमी अभी अभी गुटखा खाए हैं प्रभु कैसे थूक दें

पत्नी – शादी क्या है?
पति – मान भी जाओ से लेकर
भाड़ में जाओ तक का सफर ही शादी है
बाकी सब तो मोह माया है

पति – पता है विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान हैं
पत्नी – जानती हूँ तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं
funny jokes in hindi

शेर और शेरनी पेड़ के नीचे बैठे थे
इतने में अचानक एक खरगोश उनके सामने से
तेजी से भागता हुआ निकल गया
शेरनी – ये क्या था?
शेर – ये फास्ट फूड था

मास्टर जी – भैंस पूछ क्यों हिलाती है?
छात्र – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती
कि भैंस को हिला सके
मास्टर जी बेहोश

शायर ने अर्ज किया
महफिल में हमारे जूते खो गए
तो हम घर कैसे जाएंगे?
महफिल में हमारे जूते खो गए
तो हम घर कैसे जाएंगे?
इतने में भीड़ में से किसी ने कहा –
आप शायरी तो शुरू कीजिए
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे

टीचर – अगर कोई लड़का गर्ल्स होस्टेल
की तरफ गया तो 100 रु. फाइन लगेगा
दूसरी बार गया तो 200 रु.
और तीसरी बार सीधा 500 रु. का फाइन लगेगा
छात्र – सर जी अगर हमें महीने भर का
पास बनवाना हो तो कितने का बन जाएगा

पप्पू इलेक्शन में खड़ा हुआ उसे सिर्फ 3 वोट मिले
उसने पुलिस से जेड प्लस सिक्यॉरिटी मांगी
पुलिस: क्यों चाहिए सिक्यॉरिटी?
पप्पू: इस शहर में इतने लोग मेरे खिलाफ हैं
तो मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए

फेसबुक और वाट्सऐप का भूत
लोगों पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज– बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की– धरती से बस मेरा
मोबाइल और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी
यमराज बेहोश

पति– तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी– हां करूंगी क्या करना होगा?
पति– कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना
पत्नी– फिल्म का नाम क्या है?
पति– गई भैंस पानी में
पत्नी– तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?
पति– हां क्या करना है?
पत्नी– बस घर जाना है फिर वापस
यहीं नदी किनारे आना है ऐसा दो तीन बार करना है
पति– ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी– धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
very funny jokes in hindi

दूध वाले हड़ताल करते हैं
तो दूध सड़क पर फेंकते हैं
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं
तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं
न जाने बैंक को कब अक्ल आएगी

मौसम विभाग खबर
समाचार – भारी वर्षा के कारण
ट्रेन देरी से चल रही है
संता – तो फिर वर्षा को
ट्रेन से उतार देना चाहिये न

लड़का – आई लव यू
लड़की – सकल देखी है
लड़का – अरे नई रे
इतनी भी खराब नहीं है सकल तुम्हारी

साईन्स क्या आपको पता है
कि पोपकोर्न को गरम तवे पर रखने पर
क्यों उछलता है?
नहीं पता
खुद बैठ कर देख लीजिये
पूरा साईन्स पता चल जायेगा

अग्रेंज तो कब के देश छोड़कर भाग गये
बस nice, good looking, cool बोलने वाले कुछ सस्ते अंग्रेज बचे हैं
ये अक्सर लड़कियों के पोस्ट पर पाए जाते हैं

मम्मी ने बोला ऐसा काम करो
जिससे किसी को
तकलीफ ना हो
तो मैं जाकर सो गया

काका – कमर में बहुत दर्द हैं
जरा गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ
काकी – अरे वो नहीं देंगे बहुत कंजूस हैं
काका – हां है तो खानदानी कंजूस
पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे
मर जाएंगे यूं ही
ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो
दर्द कुछ ज्यादा ही हैं
best jokes in hindi

गर्लफ्रेंड – जानू मेरे सिर में बहुत दर्द है
ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा –
अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड – हां अब बिल्कुल सही हो गया
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर
मन ही मन में भुनभुनाते हुए –
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर

एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए
फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया क्यों?
सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे
सवाल – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?
जवाब – उसके आखरी युद्ध में
सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है?
जवाब – शादी
सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है?
जवाब – लिक्विड स्टेट मे
सवाल – भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बारिश कहां गिरती है?
जवाब – जमीन पर

अगर तुम उसे नहीं पा सकते हो
जिसे प्यार करते हो तो शर्म की बात है
लाओ मुझे उसका नंबर दो मैं Try करके देखता हूँ

शायर लोग – मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी
लगता हैं इन्हें किसी किनारे का इंतज़ार हैं
आम लोग – सुसु लगी हैं

10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर
हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट वजन ज्यादा है
1 आदमी को रस्सी छोडनी पडेगी
टीचर ये कुर्बानी हम देंगे
क्योंकि हम टीचर है तो बजाओ तालिया
सभी डॉक्टर और इंजीनियर तालिया बजाने लगे
वजन खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर
गुरू तो आखिर गुरू होता है
इसे पढ़े:
Mahabharat Krishna Quotes in Hindi
Best Suvichar in Gujarati New
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi
sharabi shayari in hindi