Sad Sms In Hindi
New Sad Message In Hindi

“बड़ा ही हसीन वहम है
की हम तेरे लिए अहम है”

“कितना खुशनुमा होगा
वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी
जब ठुकराने वाला
मुझे फिर से पाने के लिये आँसु बहाएगा”

“हर मस्ती हर खुशी तुमसे ही थी
मेरी दुनिया की रोशनी तुमसे ही थी
दिल की महफ़िल में रौनक भी तुम थी
सच तो ये है की मेरी जिंदगी तुम थी”
Very Sad Sms In Hindi

“एक छोटी सी गलती पर तू मुझे छोड़ गया
जैसे तू सदियों से मेरी गलती की तलाश में था”

“मुझे भी सिखा दो
भूल जाने का हुनर
अब मुझसे रातों को उठ उठ कर
रोया नही जाता”
इसे पढ़े: How To Earn Money Online in Hindi

“कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों
बिन बताये ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म”
Sad Love Sms In Hindi

“जिसे जाना होगा
किसी न किसी बहाने से चला ही जाएगा
जिसे देना होगा साथ
वो हर हाल में साथ निभाएगा”

“अहंकार न पालिये जनाब
वक्त के समन्दर में कई डूब गए है”

“बडी मुश्किलों से सीखा हे
जीना दूर तुझसे होकर तेरे बिना
लौटकर फिर न आना
वरना जीकर भी मर जाऊँगा तेरे बिना”
Best Emotional Shayari In Hindi

“ऐसे इंसान को याद मत करो
जिसने आपका दिल तोड़ा हो
लेकिन ऐसे इंसान को याद रखो
जिसने आपको
टूटे हुए दिल के साथ जीना सिखाया हो”
इसे पढ़े: Hindi Me Jokes

“बहुत रोती है ये आँखें ये दिल भी रोता है
मेरा न बाकी कुछ रहा मुझ में
न बिगड़ा कुछ सनम तेरा”

“कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो
ख्वाहिशो मे खुद को आधा ना करो
ये देगी उतना जितना लिख दिया भगवान ने
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना करो”
Very Sad Love Shayari In Hindi

“मजबूरियो को हम आँखो मे छुपा लेते है
हम कहा रोते है हालात रुला देते है
हम तो हर पल याद करते है आपको
आप याद ना करने का इल्ज़ाम लगा देते है”

“ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है
तोड़ देती है यादें
जब कोई अपना ही समझ नही पाता है
सच कहते हैं दुनिया वाले
इंसान दिमाग से नही दिल से हार जाता है”

“जाने क्या जमाना हमसे चाहता है
हर कोई हमें आज़माना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से
हर कोई हमे हंसा कर रुलाना चाहता है”
इसे पढ़े: Hindi Jokes Images Download
Best Sad Shayari Hindi

“चल दिए वो हमें भूल कर
भारी महफ़िल मे हमको रुलाकर
अब तो और निखर गये है वो
काजल जो लगाया है
मेरे दिल को जलाकर”

“अब हम आपका ऐतबार क्यूँ करे
हर सुबह शाम इंतेज़ार क्यूँ करे”

“अकेले आये है और अकेले ही चले जाएंगे
हां कुछ जूठे लोग जरूर मिल गए थे दुनिया में
जो कहते थे मरते दम तक साथ निभाएंगे”
Shayari On Emotions

“तेरी खुशियों के बिच
अब हम नहीं आएंगे
तुजे बिना बताये
तेरी दुनिया से दूर चले जायेंगे”

“बहुत बोलता था ना मै
लो अब खामोश हो गया”
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे