shayari on life in hindi
shayari on life in hindi with images

shayari on life in hindi
मैंने ज़िन्दगी से पूछा सबको इतना दर्द क्यू देती देती है
ज़िन्दगी ने हस कर जवाब दिया में तो सबको
खुसी ही देती हूँ पर एक की खुसी दुसरे का दर्द बन जाती है
ज़िन्दगी का सफ़र तोह एक हसीं सफ़र हैहर किस्सी को किस्सी न किस्सी की तलाश हैकिस्सी के पास मंजिल है तोह राह नहींऔर किस्सी के पास राह है तो मंजिल नहीं
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हें होती है सफलता
जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते
emotional shayari in hindi on life
ज़िन्दगी जीनी हैं तो तकलीफें तो होंगी…
वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।

shayari on life in hindi
इतनी बदसलूकी ना कर, ऐ जिंदगी
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं।
आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी ।
ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर…
या फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है?
उस चिट्ठी की तरह है ज़िन्दगी…
जिसे बिना पता लिखें रवाना कर दिया
बेरंग ही होती है, हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त;
वर्ना झूठ के चेहरों के तो, हज़ारो रंग होते हैं!

shayari on life in hindi
ज़िन्दगी सुन तू यही पे रुकना
हम हालात बदल के आते है
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं
यूँ तो मरने के लिए ज़हर सभी पीते हैं
ज़िंदगी तेरे लिए ज़हर पिया है मैं ने
shayari and status on life with image
- true line shayari
- life status
- heart touching shayari
- adsense.com
- microsoft.com