Shayari Wale Wallpaper
New Shayari Wale Wallpaper

यकीन मानो
मैं तुम्हारे उन कैदियों में से हूँ
जो खुले दरवाजे देखकर भी फरार नहीं होते

फलक तक साथ चलने की न दुआ कीजिए
ज़िंदा हूँ जमीं पर मैं पहले यहां वफ़ा कीजिए

शुक्र है कि नहीं लगा इश्क़ पर GST कोई
वरना तो तुभी मेरी हद से बाहर हो जाती
Heart Touching Love Shayari In Hindi

काश मैं भी पानी का एक घूंट होता
तेरे होठों से लगता और तेरी रग रग में समा जाता

इस जहां में तुमसे भी खूबसूरत
अगर कुछ था तो वो थी तुम्हारी बाते

कभी आहट कभी ख़ुशबू
कभी नूर से आ जाती है
तेरे आने की खबर
मुझे दूर से आजाती है
Shayari Wale Wallpaper

वो हिचकियाँ एक अजीब सुकून दे जाती है
जो तेरा नाम लेनेसे रुक जाती है

तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है
जाने क्यों दिल खींचा चला जाता है तेरी तरफ
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है

क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
Heart Touching Shayari In Hindi For Girlfriend

मत छोड़ना मेरा हाथ तू जिंदगी में कभी भी
की मै ज़िंदा हूँ बस तुम्हारे साथ रहने से

एक दूजे से मोहब्बत ऐसी हो गयी है
दिल तो दो है पर धड़कन एक हो गयी है

हमें ऑनलाइन देखकर वो सोचते है
हम किसी और से बाते कर रहे है
पर उन्हें क्या पता हम तो खामोशी से
सिर्फ उन्हें ही ऑनलाइन देखते है
Heart Touching Love Shayari In Hindi

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नहीं आता

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है
दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आस पास है

कुछ लोग यूँ ही बेवजह ही मिल जाते है
फिर वही लोग हमारे जीने की वजह बन जाते है
Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend

लो मैंने तुम्हे अपना दिल दे दिया
अब चाहे इसे तुम अपने दिल से जोड़ लो
या मेरा दिल तोड़ दो अब तुम्हारी मर्जी

आँखों में देखी जाती है
प्यार की गहराईयाँ
शब्दों में तो छुपी होती है
बहुत सी तन्हाईयाँ

तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे ही होती है
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है
Shayari Wale Wallpaper

बहुत प्यार आता है उस पर
जब वो रोते हुए कहती है
बहुत मारूंगी हां अगर मुझे छोड़कर गए तो

कभी कभी तुम इतना याद आते हो
आइना हम देखते है नजर तुम आते हो
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे