Best Inspirational Quotes in Hindi | Motivational Quotes in Hindi

Best Inspirational Quotes in Hindi

Best Inspirational Quotes in Hindi
Best Inspirational Quotes in Hindi

“विश्वास ऐसी शक्ति है
जिससे उजड़ी दुनिया में
फिर से प्रकाश लाया जा सकता है
इसलिए खुद पर भरोसा रखें और चलते रहें”

Inspirational quotes about life and struggles
Inspirational quotes about life and struggles

“तुम कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता
और तुम कब गलत थे
इस बात को कोई कभी नहीं भूलता”

Inspirational quotes in hindi
Inspirational quotes in hindi

“जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
होशियार तो सिर्फ उसे पढ़ते हैं”

Jeevansathi Par Shayari | Heart Touching Lines In Hindi

Success quotes in hindi
Success quotes in hindi

“हमेशा याद रखो जो होता है
वो अच्छे के लिए ही होता है”

Success quotes for students
Success quotes for students

“तू और भी इम्तिहान ले ऐ जिंदगी
हमारे हौसलों की स्याही अब भी बाकी है”

Best motivational quotes in hindi

Best Inspirational Quotes in Hindi
Best Inspirational Quotes in Hindi

“स्वयं को कमजोर साबित मत होने दो
क्यूंकि डूबते सूरज को देखकर
लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं”

Feeling Love Quotes | Feeling Sad Image Quotes In Hindi

Success quotes and sayings
Success quotes and sayings

“जिंदगी एक जंग है
इसको जीतना है तो हिम्मत रखो
और आगे बढ़ो”

Key to success quotes
Key to success quotes

“एक सपना अगर चकनाचूर हो जाये
तो दूसरा सपना देखने का हौसला रखो
इसे ही जिंदगी कहते हैं”

Monday motivation quotes in hindi
Monday motivation quotes in hindi

“अंदाज़ कुछ अलग है मेरे सोचने का
सबको मंज़िल का शौक है
और मुझे सच्चे रास्तों का”

Emotional Whatsapp Status | Emotional Status In Hindi Images

Best Inspirational Quotes in Hindi
Best Inspirational Quotes in Hindi

“जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उडान देखता है
लहरों की तो फितरत ही है शोर मचाने की
मंजिल उसी की होती है
जो नजरों में तूफान देखता है
हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे ही जाना है
लेकिन उससे पहले हमे आसमान छूकर दिखाना है
घोंसला बनाने में यूँ मशग़ूल हो गए
उड़ने को पंख है हम ये भी भूल गए
उठो जागो ना रुको तब तक
ना हो जाये लक्ष्य प्राप्त जब तक”

Motivational quotes in hindi with pictures

Monday motivation message
Monday motivation message

“रास्ते में आएगी रुकावट बहुत
मगर तू बढ़ते जाना
रोकेगा जमाना तुझे
पर तू चलते जाना
जब रहेगी सामने मंज़िल तेरे
तो रुकावटों पर नज़र भी नहीं जा पाएगी
रास्ते हो जाएंगे आसान तेरे
जब सपनों में भी मंज़िल नज़र आएगी”

Best Inspirational Quotes in Hindi
Best Inspirational Quotes in Hindi

“मंजिल मिले न मिले ये तो मुकदर की बात है
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है”

Breakup Shayari Image In Hindi | Very Sad Quotes Images

Best motivational quotes hindi
Best motivational quotes hindi

“तुफानो में चलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं”

motivational quotes in hindi
motivational quotes in hindi

“इंसान मंज़िल बदल देता है रुकावटों को देखकर
मंजिल इंसान बदल देती है उनके इरादों को देखकर
हारने वाले और जीतने वालों में बस फर्क इतना है
हारने वाले मुश्किलों को देखते है
और जीतने वाले मंज़िलों को देखते है”

Best Inspirational Quotes in Hindi
Best Inspirational Quotes in Hindi

“शर्त लगा लो तुम हमसे ऐ मुसीबतों
या तो तुम हमें छोड़ जाओगी
या मंज़िल खुद हमें ले जाएगी”

Sad Shayari Pic Hindi | Very Sad Shayari Image| Dard Shayari Pic

Motivational status in hindi 2 line

Truth of life quotes in hindi two lines
Truth of life quotes in hindi two lines

“मंज़िल उन्ही को मिलती है
जिनके इरादे मजबूत होते है
वर्ना सपने तो बहुतो ने देखे होते है”

Motivational photos hindi
Motivational photos hindi

“दुःख पर ध्यान दोगे दुखी रहोगे
सुख पर ध्यान दो सुखी हो जाओगे
जैसे पर ध्यान दोगे वैसे ही हो जाओगे
अभी न पूछो कहां जाना है
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है
कभी ना हारेंगे हम ये ख़ुद से वादा किया है”

Motivational images for students in hindi
Motivational images for students in hindi

“जब चारो तरफ अँधेरा छा जाये
रौशनी की कोई किरण नज़र भी न आये
तो पूछना खुद से क्यों चल रहा था तू
और अगर जवाब दिल को छू जाये
तो एक बार फिर उठना और चलना
और तब तक नहीं रुकना
जब तक मंजिल नहीं मिल जाये”

Pyar Me Judai Image | Sad Judai Shayari Image | Dard Shayari

Motivational images for life in hindi
Motivational images for life in hindi

“खून ठंडा न पड़ जाए थोड़ा उबाल रखा करो
आगे बढ़ना है तो मन में थोड़े सवाल रखा करो
आएंगी मुश्किलें सफर ए जिंदगी में बहुत
उनसे निकलना है
तो बुजुर्गों की मिसाल याद रखा करो
किसी से लड़ने और बहस करने में
तुम्हारा ही नुकसान है
खुद से लड़ाई रखा करो
और दिल को विशाल रखा करो”

Motivational pictures for success
Motivational pictures for success

“बिकती है ख़ुशी कहि न गम बिकता है
लोग गलतफ्ऱेमी में है कि कहीं मरहम बिकता है
इंसान ख्वाहिशो से बंधा हुआ एक जिंदा परिंदा है
उम्मीद से ही घायल है उम्मीद पर ही ज़िंदा है”

Alone motivational status in hindi

Motivational images in hindi download
Motivational images in hindi download

“दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता”

Morning Motivation Quotes In Hindi | Best Motivational Status

Motivational quotes in hindi with images
Motivational quotes in hindi with images

“खोल दे पंख मेरे परिंदा कहता है
अभी और उड़ान बाकी है
जमीन नहीं है मंजिल मेरी
अभी पूरा आसमान बाकी है
लहरों की ख़ामोशी को
समंदर की बेबसी मत समझ नादान
जितनी गहराई अंदर है उतना बाहर तूफान बाकी है”

Motivational quotes in hindi with images
Motivational quotes in hindi with images

“काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाये
यह जिंदगी तो सब काट लेते है
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये”

Motivational quotes in hindi with images
Motivational quotes in hindi with images

“रात नहीं ख्वाब बदलता है
मंजिल नहीं कारवां बदलता है
जज्बा रखो जीतने का
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले
पर वक्त जरुर बदलता है”

Sad Quotes In Hindi Download,True Love Sad Quotes In Hindi

Motivational quotes in hindi with images
Motivational quotes in hindi with images

“मैनें भी बदल दिये हैं
जिंदगी के उसूल
अब जो याद करेगा
सिर्फ वही याद रहेगा”

Inspirational thoughts in hindi

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“मंजिले उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है”

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं”

Sad Shayari Status,Love Sad Quotes,Sad Love Status In Hindi

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“समर में घाव खाता है उसी का मान होता है
छिपा उस वेदना में अमर बलिदान होता है
सृजन में चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का
वही पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है”

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं
जीता वही जो डरा नहीं”

Best quotes hindi
Best quotes hindi

“मिलेगी परिंदों को मंजिल
ये उनके पर बोलते हैं
रहते हैं कुछ लोग खामोश
लेकिन उनके हुनर बोलते हैं”

Beautiful Quotes On Life In Hindi | Golden Thoughts Of Life

Motivational quotes in hindi positive quotes in hindi

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“बुलबुल के परों में बाज़ नहीं होते
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत
उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते”

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है”

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“वह मरता नहीं जिसकी खूबी हो बाकी
वह गायब नहीं जिसका जिक्र हो हाजिर”

Truth Of Life Quotes In Hindi | hindi quotes on life with images

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं
हौसला मत हार गिरकर ओ मुसाफिर
ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं”

Motivation photo hindi
Motivation photo hindi

“राह में कांटे एक दो नहीं होते है
राह कांटों से भरी होती है
मंजिल उस राह के आखिरी छोर पर खड़ी होती है
जहां हर कदम पर मिलती एक नई चोटी है
देख उसे जिनके हौसले डगमगाते है
वे मंजिल को भूल कांटों में उलझ जाते है
जिनकी निगाह मंजिल पर होती है
वे कांटों पर ही चलकर मंजिल को पाते है”

Motivational images in hindi

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“मंजिल तो मिलती हैं
भटक कर ही सही
पर गुमराह तो वो हैं
जो घर से निकलते ही नहीं”

Girls Attitude Status In Hindi | Status for Girl | Attitude Status

Best motivation in hindi
Best motivation in hindi

“ज़िंदगी उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है
ज़िंदगी उसी की होती है
जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है”

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर
तकदीर मे जो लिखा है उसकी फर्याद न कर
जो होना है वो होकर रहेगा
तू कल की फिकर में
अपनी आज की हंसी बर्बाद न कर”

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“आओ झुककर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होते है वो लोग
जिनका लहू इस देश के काम आता है”

Sharabi Shayari In Hindi With Images | Daru Shayari Images

Life motivational quotes in hindi

Motivational quotes in hindi
Motivational quotes in hindi

“वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी ना सोचो
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे”

Motivational attitude quotes in hindi
Motivational attitude quotes in hindi

“ज़िंदगी ज़िंदादिली का है नाम
मुर्दा दिल ख़ाक जिया करते है”

Hindi status motivation
Hindi status motivation

“जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये”

happy fathers day status images | father quotes in hindi

Motivation shayari in hindi
Motivation shayari in hindi

“रख हौसला वो मंज़र भी आयेगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा”

Thought of the day motivational in hindi
Thought of the day motivational in hindi

“लक्ष्य न ओझल होने पाये कदम मिलाकर चल
मंजिल तेरे पग चूमेगी आज नहीं तो कल”

Best life motivational Quotes In Hindi

Good morning motivation in hindi
Good morning motivation in hindi

“अगर जिंदगी हैं तो ख्वाब हैं
ख्वाब हैं तो मंजिलें हैं
मंजिलें हैं तो रास्ते हैं
रास्ते हैं तो मुश्किलें हैं
मुश्किलें हैं तो हौसले हैं
हौसले हैं तो विश्वास हैं
कि जीत हमारी हैं”

Good Night Shayari Image | Good Night Image In Hindi

best inspirational quotes for life in hindi
best inspirational quotes for life in hindi

“तुम मरो चाहे जियो
कोशिश मगर मत छोड़ो
खुलते दरवाजे हैं यारों
खटखटा देने के बाद”

best inspirational quotes about life in hindi
best inspirational quotes about life in hindi

“मिटा सके जमाना
जमाने में दम नहीं
हमसे है जमाना
जमाने से हम नहीं”

Best Inspirational Quotes in Hindi
Best Inspirational Quotes in Hindi

“अगर देखना चाहते हो
तुम मेरी उड़ान को
तो जाओ जाकर थोड़ा ऊंचा करो
इस आसमान को”

Good Morning Images In Hindi | Good Morning Message Image

best motivational and inspirational quotes in hindi
best motivational and inspirational quotes in hindi

“अगर फलक को जिद है
बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है
वहीं आशियाना बनाने की”

Motivation pic hindi
Motivation pic hindi

“जिन हाथों में शक्ति है
राज तिलक देने की
उन हाथों में शक्ति है
शीश उतार लेने की”

Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे

categories