true life quotes images in hindi
true life quotes images in hindi

मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है फिर नशा चाहे धन का हो पद का हो रूप का हो या शराब का
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं
ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब”
वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है
मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं, जिनके बदन पर लिबास नही होता,
और बहुत से लिबास देखे हैं, जिनके अंदर ईन्सान नही होता।
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है…,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करतामिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करताहोता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों
जो जलेगा, उसी दिये में तो उजाला होगा
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले,
हाथ में उसको कलम का आना अच्छा लगता है
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है !!
true life quotes and status with shayari
- sad shayari
- love shayari
- life shayari
- youtube.com
- fiverr.com