Shayari Photo Hd | Heart Touching Love Shayari In Hindi
Best Shayari Photo Hd
New Shayari Photo Hd

पगली तेरे दिल तक पहुँचना है
बोल ट्रैन पकडू या फ्लाइट

पुरानी होकर भी ख़ास होती जा रही है
मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होती जा रही है

शायद अपनी मुस्कान का अंदाजा नहीं तुझे
मैं जब भी देखता हूँ मेरी दुनिया लूट जाती है
Beautiful Shayari Image

चेहरे से हसीन तो बहुत से मिल जाते है
मगर जिनके दिल खूबसूरत हो
ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही मिला करते है

वो मोहब्बत को झुठलाती है
हर ज्योतिषी को अपना हाथ दिखाती है
अब उसे कौन समजाये
मैं उसके हाथों की लकीरो में नहीं
उसके दिल में रहता हूँ

निगाहें तो बस जरिया है इजहार का
जरा मेरे दिल में जांखकर देख
एक दरिया है प्यार का
New Shayari Photo Hd

जिंदगी से कोई दुश्मनी नहीं है मेरी
बस एक जिद है
तेरे बिना एक पल नहीं जीना

कौन सी यादें कौन सी बातें
कौन सा राज हो आप
मेरी साँस मेरी सोच हो आप
आँखों के पास नहीं ना सही
मगर दिल के बहुत पास हो आप

नशा था उनके प्यार का
जिसमे हम खो गए
हमें भी नहीं पता चला
की कब हम उनके हो गए
Love Shayari Photo Download

दिल से दिल का फासला
कुछ यूँ तय हो जाये
दिल मेरा धड़के
और तुजे खबर हो जाए

तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते है
जब जब तुझको सोचते है बहकते रहते है

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद की नजरों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमे
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हए
Whatsapp Love Shayari Photo Download

बंद रखते है जुबान लब खोला नहीं करते
चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते
बहुत याद करते है हम आपको
लेकिन अपना ये राज होठोंसे खोला नहीं करते

रूठने की अदायें भी क्या गज़ब थी उसकी
गले लगाकर बोले बात नहीं करनी मुझे तुमसे

तारीफ आपकी करे कैसे अल्फाज नहीं मिलते
आप जैसे किसी और में ये अंदाज नहीं मिलते
Love Shayari Photo Hd Download

सपनो की दुनिया में हम खोते चले गए
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए

अगर आपने मुझे लाखों में चुना है
तो मेरा भी वादा है आपसे
करोड़ों की भीड़ में भी खोने नहीं दूंगा आपको

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा
Best Shayari Image Download

नजरअंदाज उन्हें करू जो नजर के सामने हो
उनका क्या करू जो दिल में बस गए है

जो इश्क़ तकलीफ न दे वो इश्क़ कैसा
और जो इश्क़ में तकलीफ न सहे वो आशिक कैसा
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे