Hindi Shayari Photo, Shayari Image, Hindi Shayari Images
Hindi Shayari Photo

मैं 1ooo लड़कियों को देखता हूँ
1oo लड़कियों को जानता हूँ
और 1o लड़कियों से बात भी करता हूँ
पर एक ही लड़की से मोहब्बत करता हूँ
One साईड
Hindi Shayari Photo

पलकों को जब जब आपने झुकाया है
बस एक ही ख्याल दिल में आया है
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है

काश तुम चूडी होते प्यार से तुम्हें पहन लेते
कलाई हमारी होती और कैद में तुम होते

रोज रोज कहां से लाऊँ नयी नयी पोस्ट यार
छोटा सा दिमाग है
वो भी आपकी भाभीजी के ख्यालो में डूबा रहता है

फिर यह हुआ कि सब्र की ऊँगली पकड़कर हम इतना चले
कि रास्ते भी हैरान रह गये

हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते
जितनी तुम्हारी आँखे करती हैं

कभी तुम हुए कभी हम हुए
ज़माने में दो ही तो मौसम हुए

प्यार वो है जब हज़ार नाराज़गियों के बाद भी
वो बेफ़िक्र सुकून से तुम्हारी ही गोद में सर रख के सो जाए
Shayari Images in Hindi

ना डरा मुझे ऐ वक़्त नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे
जिंदगी के मैदान में खड़ा हूँ दुआओं का काफिला लेकर

तेरी याद मेरे दिल से कुछ इस तरह लिपटी है
जैसे गुलाब के फूल पे किसी तितली को नींद आ जाये
Sad Shayari in Hindi With Image

जिस शख्स की ग़लती ग़लती न लगे
किताब-ए-इश्क़ में इसे महबूब कहते हैं

नज़रों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जायेंगे
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे

अपनी उम्मीद की टोकरी खाली कर दीजिये
परेशानियाँ नाराज होकर खुद चली जायेगी

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो किसीको पता नहीं

एहसास बहुत होगा जब छोड़कर जाएंगे
रोयेगे बहुत मगर आँसू नहीं आयेंगे

जरा छू लूँ तुमको
कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते है मुझे साये से मोहब्बत है
Hindi Shayari Images

एक नंबर की नखरेबाज हैं नज़रें मेरी
तेरे सिवा किसी को देखती ही नहीं

आँखे भी बोलती है मोहब्बत की भाषा
हमसफर की नजर से नजर मिलाकर तो देखो

कभी शिद्दत से गर्मी तो कभी बारिश की फुव्वारे
ये सितम्बर ये मोहब्बत समझ से बाहर है हमारे

लेन देन में जल्दबाजी न करें
प्रॉपर्टी, भरोसा और रिश्ते
अभी और भी सस्ते होंगे
Sad Shayari Image Hindi

बहुत प्यार आता है
जब मैं कहता हूँ मैं चला जाऊँगा तुम्हें छोड़कर
और वो कहती है मैं जाने दूँगी तब ना

पहली बार मरने का मन कर रहा है
लेकिन ये समझ नहीं आ रहा किस पर मरूँ

किसी के लिये किसी की अहमियत खास होती है
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है

रफ्ता रफ्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
आँख जिससे️ लड़ी है वो 6 साल मुझसे बड़ी है
Shayari Wala Photo

यक़ीन मानिये दोस्तों
यक़ीन ने मारा है

काश तूने पीछे मुड़कर देखा होता
के दो गीली आंखे तुझे देख रही थी

तुम पूछते ही नहीं परेशानी की वजह
कुछ इस वजह से भी परेशान हूँ मैं

आहिस्ता आहिस्ता रूह में उतरा था इश्क
आहिस्ता आहिस्ता जान निकल रही है अब

कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना
बहुत थक गये हैं निभाते निभाते

दिल में कौन बसा है
ये राज सिर्फ धडकनें जानती है
Sad Shayari With Images in Hindi

तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते है
तू खुद ही सोच के बता तेरे जैसा कोई और है क्या?

दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई
तेरे मन की हर छोटी सी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई
Love Shayari Image

जिन्हें इश्क़ का एक लफ्ज़ भी ना आता था
हम उन्हें इश्क़ की किताब तोहफे में दे बैठे

ठंड पड़ने लगी हैं मेरी जान
ज़रा ️अपने होंठों का ख्याल रखना

माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा
मगर हम भी नवाब है बार बार नहीं मिलेंगे

कमियाँ तो बहुत है मुझमें साला कोई निकाल के तो देखे
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ

मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख़्वाहिशों पर टिकी है
साँस चले तो तुम साथ हो साँस रुके तो तुम पास हो

ये चेहरा ये रौनक ढल ही जायेंगे इक उम्र क़े बाद
पर हम मिलते रहगें ताउम्र यूँ ही अल्फाज़ के साथ

किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है
की हर चीज से पहले उसीका ख्याल आता है

जरा आराम से धड़क इतनी भी क्या जल्दी है ऐ दिल
तेरी रगो में मेरा यार भी बसता है
उसे कोई तकलीफ न हो
Sad Love Shayari in Hindi
Hindi Shayari Photo

मुलाकातों की हमें ज़रुरत नहीं
बस तुम हमारे दिल में रहो इतना ही बहुत है

एक शब्द में कहूँ तो शाम की रोशनी हो तुम

वजह तो नफरतों की तलाशी जाती हैं
️मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती हैं

इज़हार-ए-इश्क की खातिर कई अल्फाज सोचे थे
खुद को ही भूल बैठे हम जब तुम सामने आये

काश मेरा भी कोई अपना संभाल ले मुझे
थोड़ा सा बचा हूँ इस साल की तरह

तेरी गंगा सी पाक प्रीत से सुबह मेरी पारस हो गई
डुबकी जो ली रूह ने सुबह ये जिंदगी बनारस हो गई

सवाल ये था की चाय में चीनी कितनी लोगे
उन्होंने जवाब दिया सिर्फ दो घूंट पी कर दे दीजिये

दिल का क्या है दिल तो पागल है
ये तो दोस्त की गर्लफ्रेंड पर भी आ जाता है
Shayari Picture

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं तुम्हें
मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो