True Love Painful Heart Broken Shayari
True Love Painful Heart Broken Shayari

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में
और सिर्फ़ अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था

अब कौन बताए इन नादानों को
मोहब्बत के सिवा और भी काफी गम है
इस जमाने में

बरबाद बस्तियों में तुम किसको ढूंढ़ते हो
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते

जिसे हद से ज्यादा वक़्त दिया
अब वो ही बदल गया है
वक़्त के साथ

तेरे हर दर्द से वाकिफ था मैं
फिर क्यों तुझे मेरे दर्द का
एहसास नहीं हुआ

वही किस्से वही बेरुखी तुम्हारी
एक ही एहसास कितनी बार लिखूँ मैं

सोचा था बहुत टूट कर चाहेंगे
मगर चाहा भी हमने और
टूटे भी हम ही

इतना तो मैं समझ गई थी उसको
वो जा रहा था और मैं हैरान भी ना थी

इतनी शिकायतें इतनी शर्तें इतनी पाबंदियाँ
तुमने मोहब्बत की है या सौदा

सोचते तो हैं तेरे बिना उम्र गुजारने की
पर गुज़र एक लम्हा भी नहीं रहा
इसे पढ़े:
Mahabharat Krishna Quotes in Hindi for Success and Happy Life
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
Heart Touching Sad Images
50 Best Morning Positive Affirmations in Hindi