Dard Bhari Shayari Image HD | Dard Bhari Shayari Status Photo
Dard Bhari Shayari Image HD
सब मुझे ही कहते हैं उसे छोड़ दो
कोई उसे क्यों नहीं कहता
कि वो मेरा हो जाए
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है
इसिलए सच्चा प्यार अक्सर अधूरा
रह जाता है
आज उसने मुझे ये कह कर छोड़ दिया कि
तुम मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल हो
दर्द छुपा है सीने में
तकलीफ हो रही है जीने में
तुम्हारे हँसने के अंदाज़ से
पता चल रहा है कि,
बहुत कुछ टूटा है तेरे अंदर वो भी
बहुत ख़ामोशी से
एक उम्र बीत गई पर ये अब तक
समझ नहीं आया की जिनसे
मोहब्बत होती है वो
क़दर क्यों नहीं करते
आखिरी बार तुम पर आया था
फिर मेरा दिल मेरे हाथ में नहीं आया
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पर
रोना आया
जाने क्यों आज तेरे नाम पर भी
रोना आया
कौन रोता है
किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पर
रोना आता है
ज़िन्दगी में उसे कभी मत रुलाना
जो आपको रोता देखकर
खुद रो पड़े
इसे पढ़े:
ब्रेकअप से कैसे निकले
लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं?
रिजेक्ट होने के बाद क्या करना चाहिए?
Maa Birthday Wishes in Hindi
Best Suvichar in Gujarati New
Feeling Sad Image Quotes In Hindi