40 Very Funny Jokes in Hindi

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

40 Very Funny Jokes in Hindi

40 Very Funny Jokes in Hindi
Teacher
 – कल स्कूल क्यूँ नहीं आया? 
Boy – मेरी तबियत ठीक नहीं थी
Teacher – अच्छा तो कल
डॉक्टर की दवाई वाली पर्ची लेकर आना
Boy – मैं तो झाड़ फूंक करने वाले बाबा के पास गया था
उसने जो भभूत दी है वो लेकर आऊं?

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

दिल्ली की लड़की : उई माँ मर गयी इतना बड़ा कॉकरोच
गाँव की छोरी : माँ लट्ठ दिए यूँ झोटा फेर खेत में बड़ग्या

best jokes in hindi
best jokes in hindi

कौन कहता हैं
कि बस जुर्म करते वक़्त हाथ कांपते हैं
कभी  eyeliner लगाकर देखा हैं

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

कल मुझको एक ट्राफिक हवलदार सडक पर
चिल्लाते हुए बोला रुको हेलमेट नहीं है
मैंने कहा दूर होजा ब्रेक भी नहीं है

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

आप कितने ही पढ़े लिखे क्यों ना हों
अगर एक बार आपकी बीवी ने कह दिया
कि आप नहीं समझेंगे तो मतलब आप नहीं समझेंगे

best jokes in hindi
best jokes in hindi

डॉक्टर (महिला मरीज से) : आपका हीमोग्लोबिन कम है,
आप में आयरन की कमी है, आप में कैल्शियम की कमी है,
और विटामिन डी की भी कमी है
महिला मरीज : बस डॉक्टर रहने दो
मुझमें इतनी कमी तो मेरी सास ने भी ना निकाली

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

एक नारी का भावुक संदेश
मैं  एक  बेटी  हूँ, मैं  एक  बहन  हूँ,
मैं एक बीवी हूँ, मैं एक माँ भी हूँ
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो

40 Very Funny Jokes in Hindi

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

राहुल :- यार मैं जो भी काम शुरू करता हूँ
मेरी बीवी बीच में आ जाती है
पप्पू :- तू ट्रक चलाकर देख शायद किस्मत साथ दे दे

very very very funny jokes in hindi
very very very funny jokes in hindi

मैं हॉस्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडितजी से मिलने गया
मैने पूछा : क्या हुआ था? कैसे लगी?
पंडितजी : यार करवाचौथ की शाम को
छत पर तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार
हड़बड़ी में बोल दिया जल्दी पूजा करो
दो तीन जगह और जाना है
बस फेक दिया छत से

very very very funny jokes in hindi
very very very funny jokes in hindi

हर रोज अपनी राशि पढ़ता हूँ 
कभी तो यह आ ही जाए
इस हफ्ते आपकी सेटिंग होने के आसार हैं

very very very funny jokes in hindi
very very very funny jokes in hindi

उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा में रुक गए
जब पत्नी बोली
 : सुनो ये जो तुम कार में A.C. चलाते हो
इसका बिल घर आता है या दुकान पर

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

सदमा लगने से पति ICU में भर्ती है
कारण : पत्नी ने कहा के दो मिनट में तैयार हो के आई
और ठीक दो मिनट बाद तैयार हो के आ गयी

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

अच्छा लगा ये सुनकर
कि आजकल के लड़के
प्यार में दिल टूटने पर सुसाइड नहीं करते हैं
बल्कि भाड़ में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ जाते हैं

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

कल एक किताब में पढ़ा था
कि खुश रहना है तो बीवी से बात करो
इसलिए आज दो लोगों की बीवियों से बात की
बहुत मज़ा आया मन खुश हो गया

very very very funny jokes in hindi

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

माँ – बेटा क्या कर रहे हो
पप्पू – पढ़ रहा हूँ माँ
माँ – शाबास बेटा क्या पढ़ रहे हो?
पप्पू – आपकी होने वाली बहु के SMS

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

कोई चीज बुरी नहीं होती बस समय समय की बात है
अगर बगल की स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो 
ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता है

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

सोचा था हर मोड़ पे याद करेंगे आपको
पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

इससे पहले कि वो मुझसे एक्सक्यूज़मी भैया बोलती
मैंने आंटी जी बोलकर उसका दिल तोड़ दिया

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

सुना है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
समझ नहीं आ रहा 
आप लोगों ने ऐसा क्या खोया होगा जो मुझे पाया

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

अगर इसी प्रकार बारिश होती रही
तो देश की आबादी बढ़ जाएगी 
आखिर आदमी घर मे बैठ के कब तक पकौड़े खाता रहेगा

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

ट्रैफिक नियम की सफलता के बाद सरकार का नया नजराना
अब मैरेज का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा
और साथ में रखना भी पड़ेगा
अगर नहीं रखा तो पीछे बैठी महिला आपकी घरवाली नहीं हैं
ये समझकर जप्त कर ली जायेंगी
कई लोगों में खुशी की लहर

jokes in hindi images

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

पिंकू कार धो रहा था
तभी पास से आंटी गुजरी और पूछा : कार धो रहे हो?
पिंकू : नहीं पानी दे रहा हूँ
शायद बड़ी होकर बस बन जाए
आंटी बेहोश

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

दूर से देखा तो संतरा था
पास गया तो भी संतरा था
छिल के देखा तो भी संतरा था
खाके देखा तो भी संतरा था
वाह क्या संतरा था

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

दादाजी को प्यास लगती है
और वो अपने पोतो से पानी मांगते है
पहला पोता : नहीं दादाजी अभी मैं गेम खेल रहा हूँ
आप किसी और को कह दो
दूसरा पोता : अरे छोड़ो दादाजी ये तो बदतमीज है
आप खुद ही जाके ले लो

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है
 गप्पू : कैसे? 
पप्पू : जब भी रोड क्रॉस करते है तो मेरी उंगली पकड़ लेते है
और कहते है की छोड़ना मत

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

सुनो लड़कियों दिल नहीं दे सकती तो नंबर ही दे दो
अपना न सही तो अपनी सहेली का ही दे दो

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
ताकि जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या लौकी की
सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको

joke of the day in hindi

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
और सांप को  पकड़कर बोला : सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये
संता का अंतिम संस्कार कल १० बजे है

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

जो भी लोग अपनी जिंदगी में परेशान है
वो कल मुझे काली पहाड़ी पर आकर मिले
वही से धक्का दे दूंगा सारा झंझट ही खत्म

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

पत्नी : भैया यह लौकी क्या भाव?
सब्जी वाला : ₹20 की किलो
पत्नी : और यह भिंडी, टमाटर
पति : जल्दी करो मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है
पत्नी : तुम बकवास ना करो जल्दी में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी खरीदने में जल्दबाजी नहीं करूंगी
पति और सब्जी वाला एकदम शांत

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

पहले मेरे ऊपर चार बँको का कर्जा था
अब बैंकों के विलय के बाद
केवल एक ही बैंक का कर्ज रह गया है
यह सब सरकार की दूर दृष्टी से संभव हो पाया
~ एक कर्जदार

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

टीचर – संजू एक स्टोरी सूनाओ विथ मोरल
संजू – मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था
मोरल – जैसी करनी वैसी भरनी

best funny jokes in hindi

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

दुनिया के 7 कड़वे सच
1 आप अपनी आँखोंपे साबुन नहीं लगा सकते
2 आप अपने बाल कभी नहीं गिन सकते
3 आप सांस नहीं ले सकते जब भी आपकी जीभ बाहर हो
4 आपने अभी अभी पॉइंट 3 को करने की कोशिश की
5 आपको लगा की आप पॉइंट 3 को कर सकते हो
लेकिन आप सिर्फ एक कुत्ते की तरह लग रहे थे
6 अब आप मुस्कुरा रहे हो
क्योंकि आप कुत्ते के साथ उल्लू भी बन गये
7 अब आप सोच रहे हो कि अपना गुस्सा
किसी और को फाॅरवड करके अभी निकालू

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

पहले लोग कितनी जल्दी सो जाते थे और जल्दी उठ भी जाते थे
अब तो रात में जब टाइप करते करते
फोन हाथ से छूटकर थोबड़े पर गिर जाता हैं
तब ही मानते हैं की हाँ अब नींद आ रही हैं

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

पिंकू ज्ञान for girls
बन जा तू मेरी रानी तेनु महल दिला दूंगा 
ऐसा बोलने वाले 
शादी के बाद अपने घर का सारा काम उसी से कराते हैं
संभल जाओ कुड़ियों

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

लड़की :- प्लीज मुझे सीट दे दो
लड़का :- क्यूँ दे दूं?
लड़की :- अरे लड़की खड़ी है सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का :- आप मुझसे शादी कर लो
लड़की :- किस खुशी में कर लूं?
लड़का :- लड़का कुंवारा घूम रहा है शादी भी नहीं कर सकती?

40 Very Funny Jokes in Hindi
40 Very Funny Jokes in Hindi

मैडम बच्चे से : तेरी कॉपी और पेन कहाँ है?
बच्चा : मेम जबसे आपको देखा क्या कॉपी और क्या पेन
तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन
खो गई कॉपी गम गया पेन

comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi

मास्टरजी – खुशी का ठिकाना न रहा
इस मुहावरे का मतलब बताओ
पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और खुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी ख़ुशी का ठिकाना न रहा

funny chutkule in hindi
funny chutkule in hindi

उधार लेने के बाद व्यक्ति मिस्टर इंडिया बन जाता है
होता तो अपने घर पर ही है बस दिखाई नहीं देता

इसे पढ़े:

भारत में मौजूद टॉप हिल स्टेशन
Maa Birthday Wishes in Hindi
महाभारत के 50+ अनमोल सुविचार
Best Suvichar in Gujarati New
Very Sad Sms In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *