किंग की तरह
जीने के लिए
गुलाम की तरह
मेहनत करनी पड़ती है
किंग की तरहजीने के लिएगुलाम की तरहमेहनत करनी पड़ती है
एक ऐसा लक्ष्य जरूर
होना चाहिए जो रोज सुबह
आपको बिस्तर से उठने पर
मजबूर कर दे
एक ऐसा लक्ष्य जरूरहोना चाहिए जो रोज सुबहआपको बिस्तर से उठने परमजबूर कर दे
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है दोस्तों
जिंदगी कोई मैगी नहीं
जो दो मिनट में बन जाये
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है दोस्तोंजिंदगी कोई मैगी नहींजो दो मिनट में बन जाये
मेहनत इतनी खामोशी से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे।
मेहनत इतनी खामोशी से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे।
आनंद एक आभास है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है
दुःख एक अनुभव है
जो आज हर एक के पास है
फिर भी जिंदगी में
वही कामयाब है जिस को
खुद पर विशवास है
आनंद एक आभास हैजिसे हर कोई ढूंढ रहा हैदुःख एक अनुभव हैजो आज हर एक के पास हैफिर भी जिंदगी मेंवही कामयाब है जिस कोखुद पर विशवास है
कोई आपको बुरा कहे
तो कहने दो क्योंकि
आदमी अच्छा था
यह सुनने के लिए
मरना पड़ता है
कोई आपको बुरा कहेतो कहने दो क्योंकिआदमी अच्छा थायह सुनने के लिएमरना पड़ता है
जितने वाले कभी
बहाने नहीं बनाते और
बहाने बनाने वाले
कभी जीतते नहीं है
जितने वाले कभीबहाने नहीं बनाते औरबहाने बनाने वालेकभी जीतते नहीं है
पढ़ो लिखो लड़ो
हंसो रोओ
कुछ भी करो लेकिन जो
सपना देखा है
हर हाल में उसे पूरा करो
पढ़ो लिखो लड़ोहंसो रोओकुछ भी करो लेकिन जोसपना देखा हैहर हाल में उसे पूरा करो
परमात्मा कभी
भाग्य नहीं लिखते
जीवन के हर कदम पर
हमारी सोच हमारे विचार
हमारे कर्म ही
हमारा भाग्य लिखते है
परमात्मा कभीभाग्य नहीं लिखतेजीवन के हर कदम परहमारी सोच हमारे विचारहमारे कर्म हीहमारा भाग्य लिखते है
जिसने कहा कल
दिन गया टल
जिसने कहा परसो
बीत गए बरसो
जिसने कहा आज
उसने किया राज
जिसने कहा कलदिन गया टलजिसने कहा परसोबीत गए बरसोजिसने कहा आजउसने किया राज
मिले तो बेस्ट नहीं तो नेक्स्ट
लाइफ में ये फॉर्मूला रखोगे तो
कभी भी सेड फिलिंग्स वाले
स्टेटस नहीं रखने पड़ेंगे
मिले तो बेस्ट नहीं तो नेक्स्टलाइफ में ये फॉर्मूला रखोगे तोकभी भी सेड फिलिंग्स वालेस्टेटस नहीं रखने पड़ेंगे
सिर्फ अपनी मंजिल के लिए
मेहनत करो
ये लोग जब तुम्हे खोयेंगे
यकीन मानो बहुत रोयेंगे
सिर्फ अपनी मंजिल के लिएमेहनत करोये लोग जब तुम्हे खोयेंगेयकीन मानो बहुत रोयेंगे
अगर नजरिया
खूबसूरत हो तो
हर चीज खूबसूरत
नजर आती है
अगर नजरियाखूबसूरत हो तोहर चीज खूबसूरतनजर आती है
समय न लगाओ
तय करने में की
आपको क्या करना है वरना
समय तय कर लेगा की
आपका क्या करना है
समय न लगाओतय करने में कीआपको क्या करना है वरनासमय तय कर लेगा कीआपका क्या करना है
हर तकलीफ से इंसान का
दिल दुखता बहुत है
पर हर तकलीफ से इंसान
सीखता भी बहुत है
हर तकलीफ से इंसान कादिल दुखता बहुत हैपर हर तकलीफ से इंसानसीखता भी बहुत है
जिस मेहनत से तू आज
भाग रहा है वही कल तुजे
सफलता दिलाएगी
जोक दे खुद को
इस आग में यही आग तुजे
हिरा बनाएगी
जिस मेहनत से तू आजभाग रहा है वही कल तुजेसफलता दिलाएगीजोक दे खुद कोइस आग में यही आग तुजेहिरा बनाएगी
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे
तो समज लेना
जीना आ गया
जब दर्द और कड़वी बोलीदोनों सहन होने लगेतो समज लेनाजीना आ गया
कुछ दर्द
होना ही चाहिए
जिंदगी में जनाब
ज़िंदा होने का
एहसास बना रहता है
कुछ दर्दहोना ही चाहिएजिंदगी में जनाबज़िंदा होने काएहसास बना रहता है
तूफ़ान में ताश के
महल नहीं बनते
रोने से बिगड़े मुकदर नहीं बनते
सारी दुनिया को जितने
का दम रख ऐ बन्दे क्यूंकि
एक हार से लोग फ़क़ीर
और एक जित से
सिकंदर नहीं बनते
तूफ़ान में ताश केमहल नहीं बनतेरोने से बिगड़े मुकदर नहीं बनतेसारी दुनिया को जितनेका दम रख ऐ बन्दे क्यूंकिएक हार से लोग फ़क़ीरऔर एक जित सेसिकंदर नहीं बनते
और भी Shayari,Status,Photos,Quotes,Suvichar पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए नीचे के ऐरो पर
क्लिक करे
और भी Shayari,Status,Photos,Quotes,Suvichar पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए नीचे के ऐरो पर क्लिक करे