बड़ा ही हसीन वहम है की हम तेरे लिए अहम है
बड़ा ही हसीन वहम है
की हम तेरे लिए अहम है
सेड शायरी स्टेटस
एक छोटी सी गलती पर तू मुझे छोड़ गया जैसे तू सदियों से मेरी गलती की तलाश में था
एक छोटी सी गलती पर
तू मुझे छोड़ गया
जैसे तू सदियों से
मेरी गलती की तलाश में था
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों बिन बताये ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों
बिन बताये ही शुरू हुई
और बिन बतायें ही ख़त्म
बडी मुश्किलों से सीखा हे जीना दूर तुझसे होकर तेरे बिना लौटकर फिर न आना वरना जीकर भी मर जाऊँगा तेरे बिना
बडी मुश्किलों से सीखा हे
जीना दूर तुझसे होकर तेरे बिना
लौटकर फिर न आना
वरना जीकर भी
मर जाऊँगा तेरे बिना
ऐसे इंसान को याद मत करो जिसने आपका दिल तोड़ा हो लेकिन ऐसे इंसान को याद रखो जिसने आपको टूटे हुए दिल के साथ जीना सिखाया हो
ऐसे इंसान को याद मत करो
जिसने आपका दिल तोड़ा हो
लेकिन ऐसे इंसान को
याद रखो जिसने आपको
टूटे हुए दिल के साथ
जीना सिखाया हो
कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो ख्वाहिशो मे खुद को आधा ना करो ये देगी उतना जितना लिख दिया भगवान ने इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना करो
कोई वादा ना करो
कोई इरादा ना करो
ख्वाहिशो मे खुद को
आधा ना करो
ये देगी उतना जितना
लिख दिया भगवान ने
इस तकदीर से
उम्मीद ज़्यादा ना करो
जाने क्या जमाना हमसे चाहता है हर कोई हमें आज़माना चाहता है जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से हर कोई हमे हंसा कर रुलाना चाहता है
जाने क्या जमाना
हमसे चाहता है
हर कोई हमें
आज़माना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से
हर कोई हमे हंसा कर रुलाना चाहता है
चल दिए वो हमें भूल कर भरी महफ़िल मे हमको रुलाकर अब तो और निखर गये है वो काजल जो लगाया है मेरे दिल को जलाकर
चल दिए वो हमें भूल कर
भरी महफ़िल मे
हमको रुलाकर
अब तो और निखर गये है वो
काजल जो लगाया है
मेरे दिल को जलाकर
और सेड और सभी तरह के शायरी, कोट्स, इमेज स्टेटस पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए नीची दिए गए
एरोव
पर
क्लिक करे
और सेड और सभी तरह के शायरी, कोट्स, इमेज स्टेटस पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए नीची दिए गए
एरोव
पर
क्लिक करे
Arrow